मनकबते आला हज़रत ala hazrat manqabat lyrics

ala hazrat manqabat lyrics,manqabat aala hazrat
manqabat aala hazrat
अज़हर फारुक़ी साहब
झुका कर देखते हो सर कहां पर आला हज़रत हैं
उठाओ सर वह देखो आसमां पर आला हज़रत हैं

ज़रा सा इल्म लेकर आला हज़रत बनने निकले हो
क़यामत तक ना पहुंचोगे जहां पर आला हज़रत हैं

वह दिल हक़ बात समझेगा ज़बां हक़ बात बोलेगी
के जिस दिल में नबी हैं जिस जगह पर आला हज़रत हैं

हिला सकता नहीं इक ईंट भी कोई मज़ारों की
हिफाज़त के लिए हर आस्तां पर आला हज़रत हैं

किताबें नजदियों की हों या चेहरे नजदियों के हों
कहीं पर हों निशां हर एक निशा पर आला हज़रत हैं 

तिहत्तर रास्ते हैं सामने तो क्या हुआ अज़हर 
जहां से राहे जन्नत है वहां पर आला हज़रत हैं





ala hazrat manqabat lyrics,manqabat aala hazrat
manqabat aala hazrat


सगे रज़ा नसीम आसी पीर भौड़ा बरेली शरीफ


शाहे तैबा की इनायत आला हज़रत आप हैं ।
सुन्नियों पर रब की रहमत आला हज़रत आप हैं

दुनिया वाले आपको कैसे समझ पायें भला ।
गौसे आज़म की करामत आला हज़रत आप है ।

देखकर वारिस पिया ने यूं कहा अहमद रज़ा ।
हैं यहाँ पर सारे हज़रत आला हज़रत आप है ।

सुन्नियों की ही नहीं कहते हैं सब अहले नज़र ।
सारी दुनिया की ज़रूरत आला हज़रत आप हैं ।

आपके गुस्ताख को हम छोड़ने वाले नहीं ।
क्योंकि हर सुन्नी की इज़्ज़त आला हज़रत आप हैं ।

झूठ है धोखा है ये नजदी फसाना है मगर ।
चाँद के जैसी हकीक़त आला हज़रत आप हैं ।

आरजू - ए - नारे दोज़ख है वहाबी राफजी ।
आरजू - ए - बागे जन्नत आला हज़रत आप हैं ।

आज भी मेहमान हैं उस घर में रब की रहमतें ।
एक पल जिस घर की ज़ीनत आला हज़रत आप हैं ।

मिस्ले परवाना ये सुन्नी क्यों न हो तुम पर फिदा ।
आशिके शमऐ रिसालत आला हज़रत आप हैं ।

आँख वाले कह रहे हैं ऐसा लगता है हमें ।
देखकर ताजे शरीअत आला हज़रत आप हैं ।

इल्म वाले कह रहे हैं आज शहरे इल्म में ।
चलती है जिसकी हुकूमत आला हज़रत आप हैं ।

सुन्नियों की शान अब कोई घटा सकता नहीं ।
सुन्नियों की शानो शौक़त आला हज़रत आप हैं ।

मेरी क्या औकात है मैं आपकी क्या मिदहत लिखू ।
हाँ मगर आसी की हिम्मत आला हज़रत आप हैं ।

Post a Comment

0 Comments